mpbreakingnews

दाल-चावल बनाते वक्त कुकर से पानी नहीं उफनेगा, बस इसमें डालिए ये एक साधारण चीज़ — ये सस्ता तरीका ज़रूर आज़माकर देखें।

mpbreakingnews

दाल, चावल या खिचड़ी बनाते समय अक्सर कुकर की सीटी लगते ही सारा पानी बाहर निकल आता है, जिससे चूल्हा और किचन गंदा हो जाता है।

mpbreakingnews

पुराना कुकर, ढीली रबर, सीटी का चोक होना या छोटे कुकर में ज्यादा  सामग्री डालना इस समस्या की सबसे बड़ी वजहें हैं।

mpbreakingnews

कंटेंट क्रिएटर शिप्रा राय ने एक आसान और बेहद कम लागत तरीका बताया है जिससे यह समस्या पूरी तरह खत्म हो सकती है।

mpbreakingnews

कुकर के अंदर एक हल्की स्टील की कटोरी रखें। इससे उबलते समय झाग कटोरी से टकराकर नीचे बैठ जाता है और बाहर नहीं निकलता।

mpbreakingnews

उबाल के समय जो झाग बनता है, वह सीटी या ढक्कन की किनारियों से बाहर निकलता है, लेकिन कटोरी उसे रोककर नीचे गिरा देती है।

mpbreakingnews

कटोरी भारी या बहुत बड़ी न हो। स्टील की हल्की कटोरी सबसे ठीक है जो पानी में तैरती रहे और झाग को रोक सके। 

mpbreakingnews

कुकर का रबर नया हो, सीटी और वेंट पाइप अच्छे से साफ हों और इनग्रेडिएंट मीडियम फ्लेम पर पकाई जाए तो और बेहतर परिणाम मिलते हैं।

mpbreakingnews

जब तक नया कुकर न खरीदें, यह देसी हैक अपनाकर कुकर के लीकिज  की समस्या से तुरंत राहत पाई जा सकती है।

आटा गूंथने से पहले इसमें ये खास चीज मिला लें, पेट की समस्याएं हो जाएंगी दूर, गैस और एसिडिटी से भी राहत मिलेगी।