बिना कुछ सोचे-समझे... 70-80 के दशक की 3 ग्लैमरस एक्ट्रेस, जिन्होंने निभाया अमिताभ बच्चन की माँ का किरदार, अब बिछा ली नोटों की चादर।
mpbreakingnews
70-80 के दशक की तीन खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों – वहीदा रहमान, राखी और शर्मिला टैगोर – ने पहले फिल्मों में अमिताभ बच्चन की पत्नी या प्रेमिका का किरदार निभाया और बाद में उन्हीं की मां बनकर स्क्रीन पर नजर आईं।
mpbreakingnews
1956 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली वहीदा ने 1976 की फिल्मों ‘अदालत’ और ‘कभी कभी’ में अमिताभ की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया, लेकिन कुछ सालों बाद ‘त्रिशूल’ (1978) और ‘कुली’ (1983) में वो उनकी मां बनीं।
mpbreakingnews
‘त्रिशूल’ और ‘कुली’ दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं और अपने-अपने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हुईं।
mpbreakingnews
राखी और अमिताभ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कई फिल्मों में दिखी – जैसे ‘कभी कभी’, ‘कसमें वादे’ और ‘बरसात की एक रात’। इन फिल्मों में राखी ने अमिताभ की प्रेमिका का रोल निभाया।
mpbreakingnews
राखी और अमिताभ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कई फिल्मों में दिखी – जैसे ‘कभी कभी’, ‘कसमें वादे’ और ‘बरसात की एक रात’। इन फिल्मों में राखी ने अमिताभ की प्रेमिका का रोल निभाया।
mpbreakingnews
साल 1982 की फिल्म ‘शक्ति’ में राखी ने दिलीप कुमार की पत्नी और अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया, जो उस साल की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में रही।
mpbreakingnews
उस वक्त माना गया कि राखी ने मां का रोल लेकर अपने करियर को खतरे में डाल दिया, लेकिन उनके लिए दिलीप कुमार के साथ काम करना एक बड़ा सम्मान था।
mpbreakingnews
फिल्म ‘देश प्रेमी’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और उस साल की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
“वो प्रेम चोपड़ा की हीरोइन, जिसे देख कर औरतें अपने पतियों को छिपा लेती थीं, आखिरकार पड़ोसी पर दिल हार बैठी और उसी से शादी रचा ली।”