"फिल्म में बहन बन सकती हो, लेकिन असल जिंदगी में नहीं" – हेमा मालिनी के हीरो की ये बात सुनकर हैरान रह गई थीं ये एक्ट्रेस!
mpbreakingnews
फिरोज खान ने अपने करियर में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में एक बेहतरीन अभिनेता और निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई।
mpbreakingnews
फिरोज खान अपनी बेबाक बातचीत और मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते थे। वह सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ मजाक करने में माहिर थे।
mpbreakingnews
फिल्म ‘कश्मकश’ की शूटिंग के दौरान फिरोज खान ने आशा सचदेव से मजाक में कहा – "देखो बेबी, तुम फिल्म में मेरी बहन हो सकती हो, लेकिन रियल लाइफ में नहीं।" यह सुनकर एक्ट्रेस सकपका गई थीं।
mpbreakingnews
उन्होंने ‘धर्मात्मा’, ‘कुर्बानी’, ‘खोटे सिक्के’, ‘आदमी और इंसान’ जैसी कई हिट फिल्में दीं, जिनमें उनकी अदाकारी को खूब अप्रीशीऐट किया गया।
mpbreakingnews
फिरोज खान ने सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर के रूप में भी कई शानदार फिल्में बनाईं, जो आज भी दर्शकों को पसंद आती हैं।
mpbreakingnews
हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी को ‘धर्मात्मा’ फिल्म में खूब पसंद किया गया, और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
mpbreakingnews
साल 1973 में बनी फिल्म ‘कश्मकश’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिली।
mpbreakingnews
फिरोज खान की शानदार एक्टिंग और दमदार डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद फेमस बना दिया। उनकी स्टाइल और अंदाज आज भी लोगों को याद हैं।
बॉलीवुड के मशहूर विलेन बना रहे थे फिल्म, लेकिन रेखा के नखरों के चलते लौटाए पैसे, अमिताभ संग रिश्ते पर भी खोला राज।