आप अपने बच्चो को  गर्मी की छुट्टियों में सीखाए ये स्किल्स

ऐसा कहा जाता है कि संगीत में जादू होता है इसलिए आपके बच्चों को गर्मी की छुट्टी में संगीत सीखने भेजिए और फिर उनकी जिंदगी में बदलाव देखिए। संगीत एक ऐसी कला है जिसको किसी भी उम्र में सीखा जा सकता है। आजकल संगीत की क्लासेस आपके आसपास ही मिल जाएगी जिसमें गिटार, सितार, पियानो आदि के साथ-साथ वोकल की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

म्यूजिक

थियेटर एक ऐसी कला है जो हर शख्स को सीखना चाहिए। थियेटर से बच्चे बोलने की कला और भाव अभिव्यक्ति सीखते है। गर्मी की छुट्टियों का इससे अच्छा उपयोग नही हो सकता कि किसी बच्चे को थियेटर की ट्रेनिंग दी जाए।

थियेटर

छोटी सी उम्र में अगर बच्चे तैरना सीखते है तो उनका शारीरिक विकास काफी अच्छे से होता है। इसलिए गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को तैराकी सीखाना इन छुट्टियों का सबसे अच्छा उपयोग हो सकता है।

स्विमिंग

आप चाहे तो अपने बच्चों को किसी खेल की कोचिंग में भेज सकते है। आजकल स्पोर्ट्स  में काफी अच्छा करियर है इसलिए हो सकता है कि आगे जाकर आपके बच्चे किसी स्पोर्ट्स में करियर बनाए तो इसलिए जरूरी है कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार किसी खेल की कोचिंग में भेजे।

खेल

क्रियेटिवीटी को एक्सप्रैस करने का सबसे अच्छा तरीका है चित्रकारी। अगर आपके बच्चों को चित्रकारी का शौक है तो आप उसे इस गर्मी की छुट्टी क्यों न चित्रकारी की क्लास में भेजे।

पैटिंग

अगर आपके बच्चे को कूकिंग का शौक है तो आप उसे किसी कूकिंग क्लास में भेज सकते है। कूकिंग एक ऐसा काम है जो सीखने से आगे बहुत काम आता है। आगे की पढ़ाई के लिए बच्चे बाहर जाते ही है इसलिए कूकिंग उनके बहुत काम आएगी।

कूकिंग

बागवानी एक ऐसा काम है जिससे सुकून मिलता है और मन प्रसन्न होता है। यह बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है इसके साथ ही बच्चे बागवानी से पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में भी सीखते है।

बागवानी

इस गर्मी की छुट्टी आपके बच्चों को किसी लैंग्वेज लर्निंग क्लासेस भेजे। इससे उनकी भाषा और कम्यूनिकेशन पर पकड़ बनेगी।

लैंग्वेज

आजकल के बच्चे वैसे तो टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट होते है लेकिन फिर भी कंप्यूटर एक जटिल डिवाइस है जिसे अच्छे से सीखना जरूरी है। आप बच्चों को तेज टाइपिंग या एमएस ऑफिस के बारे में सीखा सकते है।

कंप्यूटर