इन ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स को फॉलो करके आप भी बन सकती हैं गॉर्जियस ब्राइडल

खूबसूरत सा हेयर स्टाइल चाहे जूड़ा हो या छोटी, चाहे हेयर अक्सेसरी से बालों की सजावट हो या फिर गजरे से निखरा हेयर स्टाइल। ये सभी एक दुल्हन को सम्पूर्ण बनाते हैं। हालांकि आजकल सभी ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हेयर स्टाइलिस्टसे ही बालों का स्टाइल बनवाते हैं l

फूलों के गजरे के साथ जूड़ा यदि आप पारंपरिक लुक पाना चाहती हैं, तो आप अपने जूड़े को फूलों से बने गजरे के साथ सजा सकती हैं। ये खूबसूरत बड़े आकार का जूड़ा गजरा लगाने के बाद आपको एक पारंपरिक और परफेक्ट दुल्हन का रूप देगा

जूड़ा विथ हेयर एक्सेसरीज इस हेयर स्टाइल में आप चोटियों से बने हुए जूड़े को या फिर सिंपल जूड़े को खूबसूरत हेयर अक्सेसररी से संवार सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल तब बहुत खूबसूरत लुक देगा जब आप बालों को चुनरी से ढक न रही हों l

फूलों से सजे ओपन कर्ल्स ये एक ऐसा हेयर स्टाइल है जिसे आप अपनी शादी के रिसेप्शन या इंगेजमेंट सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बाल खोलने हैं और उन्हें कर्ल करवाना है। अपने ओपन कर्ल्स को फूलों से सजाकर हेयर स्टाइल को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

साइड चोटी विथ एक्सेसरीज इस हेयर स्टाइल में खूबसूरत साइड चोटी को आप हेयर एक्सेसरी से या फिर असली फूलों से सजा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल शादी के किसी भी फंक्शन में आपको खूबसूरत लुक देगा।

हेयर स्टाइल विद टियारा इस तरह के हेयर स्टाइल में बालों को संवारने के बाद उन्हें टियारा से सजाना है। ये हेयर स्टाइल आपकी इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए परफेक्ट तो है ही, साथ ही आपको एक मॉडर्न लुक भी देगा।

चोटियों से बना जूड़ा विथ हेयर एक्सेसरीज कई चोटियों या कई लेयर्स को मिलाकर खूबसूरती से बनाया गया जूड़ा जिसे आप कई तरह की एक्सेसरीज से सजा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल आप शादी की किसी भी सेरेमनी में आजमा सकती हैं।