प्रज्ञा आदतन अपराधी, भाजपा के नक्सली और आतंकियों से सबंध: भूपेश बघेल

-Chhattisgarh-Chief-Minister-Bhupesh-Baghel-targets-PM-modi-and-bjp

भोपाल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चें पर विफल रही है। न रोजगार दे पाए और जनता से पांच साल पहले किए गए वादे पूरे गए। तभी चुनाव में भाजपा को सेना के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है। 23 मई के बाद मोदी सरकार की विदाई तय है और देश में फिर से यूपीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर केा आदतन अपराधी बताया है। साथ ही भाजपा के नक्सली और आतंकवादियों से संबंध होने के आरोप लगाए हैं। बघेल आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। 

बघेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिंदा भी नहीं मार सकता तो फिर इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से आई, जिससे पुलवामा हमला हो गया। उन्होंने कहा कि मप्र में सत्ता से बाहर होते ही भाजपा नेता मछली की तरफ तड़प रहे हैं। वे अब बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा ने सरकार में रहते भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल पुरानी सरकार 15 सीटों पर सिमट गई है। भाजपा ने देश को आतंकवाद के नाम पर डराने का काम किया है। अब चुनाव में जनता को डराने का काम किया जा रहा है। बघेल आज भोपाल संसदीय क्षेत्र में दिग्विजय सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News