अब ‘सुनहरी पत्तियों’ से खाद बनाएगा नगर निगम

-Municipal-corporation-will-now-make-'golden-leaves'-compost

भोपाल। पतझड के मौसम में पेड़ से सारे सूखे पत्ते झडने लगते हैं| ऐसे में घरो के बाहर या सड़क पर हर जगह सूखे पत्ते दिखाई देते हैं| जिन्हे आम लोग साफ सफाई के नाम पर आग लगा देते हैं जिस कारण वातावरण प्रदूषित होता है|  इस समस्या से निपटने के लिए अब नगर निगम ने कवायदे शुरू कर दी है| आज से निगम प्रशासन ने ‘गोल्डन लीफ’ यानि ‘सुनहरे पत्ते’ के नाम से नई मुहिम शुरू की है| इस कैंपेन के तहत शहरभर से सूखे पत्तों को इकठ्ठा किया जाएगा….और फिर भोपाल के 6 कचरा ट्रांसफर स्टेशनों तक उन पत्तों को पहुंचाया जाएगा और वहां उन पत्तों से खाद बनाई जाएगी|

इस मौसम में देखा जाता है कि हरे भरे पेड़ों से सूखी पत्तियां झड़ने लगती है….इन सूखी पत्तियों में प्रचूर मात्रा में उर्वरा शक्ति होती है|इसलिए इस अभियान के तहत जो खाद बनाई जाएगी… उस खाद का उपयोग पार्कों,  सेंट्रल वर्ज,  साइड वर्ज के पौधों में किया जाएगा….वहीं अगर आपके घर के पास किसी पार्क में इस तरह के पत्ते इकठ्ठा हो गए हैं…. तो बस नगर निगम को फोन करने की देर है|नगर निगम एक कॉल पर खुद अपने अमले के साथ वहां पहुंचेगा और खाद बनाने का काम करेगा| पूरे शहर में खाद बनाने का काम दानापानी, आरिफ नगर, यादगारे शाहजहांनी पार्क सहित टीटी नगर स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर किया जाएगा|

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News