दारू-चिकन की डिमांड करने वाले एडीएम के बाद एसडीएम पर भी गिरेगी गाज

After-the-ADM-will-be-action-on-sdm-shivani-garg-guna-

भोपाल। अधीनस्तों से दारू, चिकन की मांग करने वाले गुना एडीएम दिलीप मंडावी को राज्य शासन ने मंत्रालय में पदस्थ कर दिया है। वहीं अनुशासहीनता के चलते गुना एसडीएम शिवानी गर्ग के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना है। ग्वालियर संभागायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैंं। 

गुना एसडीएम शिवानी गर्ग ने जिले के प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप रेवेन्यु पर एडीएम दिलीप मंडावी के खिलाफ मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए लिखा था कि अगर किसी ने भी एडीएम को दारू, चिकन आदि पहुंचाया तो मेरे द्वारा आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बाद में सभी को बुलाकर उनके मोबाइल से यह मैसेज डिलीट करा दिया था। साथ ही एक शिकायत प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को भी भेजी गई थी। इसके बाद गुरुवार को एडीएम के तबादला आदेश जारी हो गए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News