मध्य प्रदेश में इस दिन से फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर

weather

भोपाल। मध्य प्रदेश में देरी से आये मानसून ने अब तक अच्छी बारिश कराई है, तीन बार बारिश का अच्छा दौर चला जो फिलहाल थम गया है| लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर अच्छी बारिश का दौर शुरू होने वाला है| रविवार को कहीं कहीं हलकी बारिश हुई है, यह दौर सोमवार को भी जारी रहने की संभावना है| मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होकर दो दिनों तक जारी रह सकता है।

 मौसम विभाग के मुताबिक इस साल 1 जून से अब तक करीब 986 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से करीब 319 मिलीमीटर ज्यादा है। भोपाल में सीजन में मानसून पहुंचने के पहले दिन से लेकर अब तक जून में 2, जुलाई में 7 अाैर अगस्त में 3 दिन मिलाकर, कुल 12 दिनाें में 790.4 मिमी बारिश हुई। इस बार तीन साल बाद शहर में मानसून मेहरबान हाे सका है। पिछले दाे साल लगातार सीजन की बारिश का काेटा पूरा नहीं हाे सका था। शहर में इसका सबसे ज्यादा असर बड़े तालाब पर भी पड़ा था। भाेपाल में अब तक 986.2 मिमी बारिश हाे चुकी है। यह अब तक की सामान्य बारिश से 70 फीसदी ज्यादा और सीजन की कुल बारिश 1086.6 से सिर्फ 100 मिमी कम है। राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News