चुनावी दौड़ से उमा का ‘एग्जिट’, अमित शाह को लिखा पत्र

Uma-Bharti-has-written-a-letter-to-Amit-Shah

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो चली है। टिकट को लेकर दावेदारों में घमासान मचा हुआ है|  इसी बीच केन्द्रीय मंत्री और मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती खुद चुनावी दौड़ से बाहर हो गई है| उन्होंने एक बार फिर चुनाव ना ल़ड़ने की इच्छा जाहिर की है। उमा भारती ने इसके लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भी लिखा है। इसकी जानकारी खुद उमा भारती ने ट्वीट कर दी है। हालांकि बीते साल वह पहले ही इस बार लोकसभा चुनाव ना लड़ने का सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर चुकी है। मध्य प्रदेश में उमा भारती की सक्रियता के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वह चुनाव लड़ सकती है| जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी| 

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि ”प्रिय मित्र, जैसा कि मैंने पूर्व में घोषित भी किया था, उसी को पुन: दोहराते हुए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अमित जी को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध दोहराया है, ताकि पार्टी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दे।”उन्होंने आगे लिखा है कि ”मैंने पहले भी आप सब मित्रों को बताया है कि अगले डेढ़ साल तक मैं अधिकतम समय गंगा के किनारे बिताना चाहती हूं। इस अवधि के दौरान मैं भाजपा के कहे अनुसार लोकसभा चुनाव प्रचार में भाग लूंगी एवं भाजपा जो जिम्मेदारी देगी, उसे भी संभालूंगी।मैं जीवन के आखिरी सांस तक राजनीति से रिटायर नहीं होउंगी तथा मरते दम तक गरीब आदमी के अधिकारों के लिए राजनीति करती रहूंगी।”


About Author
Avatar

Mp Breaking News