Morena News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुरैना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ कैलारस पुलिस ने 30 पेटी देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
कैलारस थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नीले रंग का फार्म ट्रेक कम्पनी का ट्रेक्टर जिसमे एक ट्राली लगी है। जिस पर सिकरवार कृषि फार्म पचेखा लेख है। जो सबलगढ तरफ अवैध शराब भरकर पचेखा गावं ला रहा था। जिसे नैपरी के पास पुलिस की सूचना प्राप्त होने पर ट्रेक्टर का ड्राइवर ट्रेक्टर को जयरामपुरा रोड पर ले गया है। सूचना की तस्दीक हेतु उनि संतोष बाबू गौतम मय पुलिस फोर्स द्वारा बाद रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो ग्राम जयरामपुरा निकलने के बाद ग्राम जयरामपुरा से ग्राम तोर जाने वाले कच्ची वा सूनसान रोड पर समय 09.15 बजे एक नीले रंग का फार्मट्रेक टेक्टर मय ट्राली मुखबिर के बताये अनुसार जाता दिखा। ट्रेक्टर को एक व्यक्ति चला रहा था। एक व्यक्ति उसके बगल वाली सीट पर बैठा था। जो पीछे से पुलिस की गाडी को आता देखकर ट्रेक्टर को और तेज भगाते हुए। कच्चे रास्ते के बगल मे ट्रेक्टर-ट्राली को खेत मे छोडकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया मगर सूनसान एवं जंगल झाडियों का फायदा उठाकर दोनों व्यक्ति भाग गये।
जिसके बाद नीले रंग के फार्मट्रक कम्पनी के ट्रेक्टर जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है। ट्रेक्टर के गियर के पास बाडी पर लगी प्लेट पर FT-45 LMX, T-2221808, E-2225149 गुदा होकर अंकित है। साथ ही उसमे लगी ट्राली जिस पर वायीं तरफ सिकरवार कृषि फार्म पचेखा एवं बीच मे उद्योग इण्ड, राठौर अम्बाह लिखा है। ट्राली के अन्दर खाकी रंग के कुल 30 कार्टून रखे मिले। जिन्हे खोलकर चैक किया तो 24 कार्टूनों में देशी मदिरा मसाला एवं 6 कार्टूनो म देशी मदिरा प्लेन होना पाई गई। प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वार्टर एवं प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब होना पाया गया।
इसके बाद शराब व ट्रेक्टर के संबंध में मौके पर कोई वैध कागजात होना नही पाया जाने से मौके से भागे हुए आरोपी रामकुमार सिह सिकरवार पुत्र रामलखन सिंह सिकरवार निवासी पचेखा को गिरफ्तार किया है। वही फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट