यहां समझिये कर्जमाफी की पूरी प्रक्रिया, किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Understand-the-whole-process-of-debt-waiver

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू हो गई है| भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फसल ऋण माफी योजना के फार्म भरवाए जाने की शुरुआत की|  इस योजना से प्रदेश के 55 लाख किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। चुनाव घोषणा पत्र में दस दिनों में कर्ज माफ करने के वचन को पूरा करने के लिए सीएम कमलनाथ ने पहले ही दिन कर्जमाफी की फाइल पर हताक्षर किये|  आज इस योजना के तहत लाभार्थियों से फॉर्म भरवाए गए। खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फसल ऋण माफी योजना का फायदा पहुंचाने के लिए किसानों से कर्ज माफी का आवेदन पत्र भरवाया। इस योजना का नाम ‘जय किसान ऋण माफी’ योजना होगा| 

योजना की शुरुआत के साथ अब किसान फॉर्म भरकर कर्जमाफी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 22 फरवरी से राशि किसानों के खाते में पहुंचना शुरू हो जाएगी। योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने बैंक से खाद-बीज या केवाईसी के तहत कर्ज ले रखा है।  तो आइये समझिये किसानों की कर्जमाफी की पूरी प्रक्रिया| इसके लिए एमपी ऑनलाइन द्वारा लाइव पोर्टल किसानों से मिलने वाले आवेदन ऑनलाइन अपडेट किए जाएंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News