MP स्टीम कॉन्क्लेव में बोले सीएम,’शिक्षा मप्र का सबसे कमजोर क्षेत्र, यह दुख की बात’

भोपाल। प्रदेश में शिक्षा नीति का खाका तैयार करने के लिए भोपाल में  ‘स्टीम कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल में किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव एसआर मोहंती विशेष रूप से मौजूद  रहे। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि हर पांच साल में देश में विश्व में परिवर्तन होता है। राजनीतिक क्षेत्र में भी परिवर्तन होता है, शिक्षा में सबसे ज्यादा परिवर्तन हुआ है, कैसे सीखते है और कैसे पढ़ते है यह जरूरी है और यह एक बड़ा परिवर्तन है। आज का युग ज्ञान का युग है हम शिक्षित हो सकते हैं लेकिन ज्ञानहीन होंगे। शिक्षा हम कॉलेज में लेते है लेकिन ज्ञान हम रोज़ प्राप्त करता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News