‘प्याज का सच लिखा तो 35 IAS की आंखों में शर्म के आंसू आ जायेंगे’, वाजपेयी के ट्वीट से खलबली

bjp

भोपाल। सरकार की पुरजोर कोशिशों के बाद भी प्याज के दाम नहीं थम रहे हैं। इस बीच मप्र नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ हितेश वाजपेयी ने ट्वीट कर प्याज को लेकर सियासत में खलबली मचा दी है। उन्होंने लिखा कि ‘यदि मैंने प्याज का सच किताब लिखी तो शायद लगभग 35 आईएएस अधिकारियों की ऑखों में शर्म के आंसू आ जाएंगे जो अभी केवल उपभोक्ता और किसान की आंखों में हैं’। उनके ट्वीट के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं|  

डॉ वाजपेयी ने कहा कि प्याज के दाम मिलीभगत से बढ़ाए गए हैं। प्याज की जमाखोरी कहां की गई है। सरकार प्याज गोदामों पर छापामार कार्रवाई का दावा करती है, लेकिन अभी तक यह नहीं बताया कि कितनी जगह छापा मारा। कितना प्याज मिला है। डॉ वाजपेयी ने कहा कि मंडी की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है। कृषि विभाग की इसमें भूमिका संदिग्ध है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News