मिशन 2019 : भाजपा के इन सांसदों पर मंडरा रहा हार का खतरा, नए चेहरों की तलाश!

mp-BJP-MPs-threaten-to-lose-in-loksabha-election-searching-new-faces

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट लेने वाले नेताओं की दौड़ शुरू हो गई है। वर्तमान में प्रदेश की 29 सीटों में से 26 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। खबर है कि इस बार प्रदेश में जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों के दौरान सांसदों की परफॉर्मेंस खराब रही उन सांसदों का टिकट कट सकता है। आधे से ज्यादा सांसदों पर हार का खतरा मंडरा रहा है|  जिसके चलते पार्टी उनका टिकट काट सकती है या दूसरी सीट से चुनाव लड़ा सकती है|  पार्टी के डेढ़ दर्जन से सांसदों की अपने क्षेत्र में स्तिथि ठीक नहीं है। यह नेता अपनी लोकप्रियता कायम नहीं रख पाए। जिसके चलते उन नेताओं पर जीत का भरोसा कम हुआ है, जिससे पार्टी में दमदार चेहरे के तलाश तेज हो गई है| पार्टी विधायकों को उतारने से बच रही है ऐसे में कम अंतर् से विधानसभा चुनाव हारे नेताओं को मौक़ा मिल सकता है| 

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के सर्वे रिपोर्ट के फीडबैक में भी सामने आया है कि मध्यप्रदेश में उसके 18 सांसदों की स्थिति खराब है। अभी मध्यप्रदेश में भाजपा के 26 सांसद हैं, जबकि कांग्रेस के पास तीन सांसद ही हैं। विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद भी एमपी में संभावनाएं देखी जा रही हैं, भाजपा के अंदरखाने कोशिश हो रही है कि यहां पर कम से कम 20 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की जाए। यही वजह है कि पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को चुनाव प्रभार दिया गया और अब उनके अलावा अनिल जैन को भी मध्यप्रदेश का जिम्मा दिया गया है। अनिल जैन को अमितशाह का करीबी माना जाता है और अब स्वतंत्रदेव सिंह उनको रिपोर्ट करेंगे और प्रत्याशी चयन को लेकर सही फीडबैक आलाकमान तक पहुचायेंगे | विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के रणनीति में बदलाव हुआ है| एट्रोसिटी एक्ट सवर्ण आंदोलन, जीएसटी जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार का रुख बदला है| केंद्र सरकार सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण लागू कर चुकी है, इसको पार्टी चुनाव में भुनाएगी| वहीं बजट की घोषणाओं को भी बीजेपी आधार बनाकर मैदान में उतरेगी| प्रत्याशी चयन से पहले वर्तमान सांसदों के अंतिम समय के फीडबैक के बाद टिकट पर फैसला होगा| फिलहाल जिन सांसदों पर हार का खतरा मंडरा रहा है उन सीटों पर पार्टी विचार कर रही है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News