लोक सेवा केंद्रों के टेंडर में हो रही गड़बड़ी, अपनों को लाभ पहुंचाने नियमों में संशोधन!

rules-change-in-lok-seva-guarantee-in-bhopal

भोपाल। इन दिनों पूरे प्रदेश में लोक सेवा केन्द्रों के लिये निविदा का कार्य किया जा रहा है। इन निविदाओं के लिये सर्वप्रथम जारी शर्तो को बार बार बदला जा रहा है। सबसे पहले यह निविदा 1 मार्च को जारी की गई थी और 3 अप्रेल इसकी अंतिम तिथि थी लेकिन चुनावो का हवाला देकर इनके लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बड़ा कर 25 मई दोपहर तीन बजे तक कर दी गई । इसके बाद निविदा जमा करने की अंतिम तिथि को 25 को दोपहर दो बजे अचानक से बड़ा कर 30 मई तक कर दिया गया। इसमें निविदा जमा करने की तिथि भी बड़ा दी गई थी।

इन निविदाओं को भी व्यक्ति, फर्म, कंपनी डाल सकते थे और प्रत्येक निविदा के साथ एक लाख रुपये की सिक्यूरिटी मनी का डिमांड ड्राफ्ट अनिवार्य था। इसके बाद निविदा जमा करने की अंतिम तिथि तीसरी बार बड़ा कर 4 जून कर दी गई और इसके साथ लघु उद्योग के पंजीयन वाले एमएसएमई पंजीयन धारियों को एक लाख रुपये का डीडी लगाने से राहत देते हुऐ लोक सेवा अभिकरण ने बिना एक लाख का डीडी लगाये निविदा जमा करने की अनुमति दे दी गई । इसके अलावा सबसे पहले निविदा जमा करने के लिये जो शर्ते लगाई गई उन्हे भी बार बार शिथिल किया गया और जो पत्र या डाक्यूमेंट अनिवार्य थे उन्हे हटा दिया गया और एक पत्र में जारी निर्देशों को अगले पत्र में पलट दिया गया ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News