परीक्षा से आधे घंटे पहले व्हाट्सएप पर वायरल हुआ 12वीं का पेपर

12th-board-class-paper-viral-on-social-media-before-exam-in-sehore

सीहोर। अनुराग शर्मा|  बोर्ड परीक्षा में तमाम सुरक्षा और निगरानी के बावजूद पेपर लीक होने का मामला सामने आया है| सीहोर जिले में 12 वी कक्षा का गणित का पेपर परीक्षा के आधे घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| यह पेपर शनिवार को सुबह 9 बजे से होना था। लेकिन यह प्रश्न-पत्र सोशल मीडिया पर सुबह 8.26 बजे वायरल हो गया। जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया|  इसकी शिकायत अशासकीय स्कूल संगठन के सचिव ने शिक्षा विभाग से की। इसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है।

दरअसल, शनिवार को 12 वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर था| सुबह 9 बजे से होना था। लेकिन यह प्रश्न-पत्र सोशल मीडिया पर सुबह 8.26 बजे वायरल हो गया। परीक्षा सूचना आदान प्रदान करने के लिए प्राइवेट स्कूल संचालको द्वारा बनाया गया व्हाट्सअप ग्रुप इन्फो आफ प्राइवेट स्कूल सीहोर ग्रुप में पेपर लीक हो गया । हैरानी की बात यह है इस ग्रुप में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जुड़े है। मामला सामने आने के बाद अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News