बाहरी मुद्दा: भाजपा सांसद पर पलटवार, पूर्व पार्षद ने निकाला यूपी कनेक्शन

internal-fight-for-ticket-in-bjp-for-bhopal-seat

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन दावेदारों के बीच बाहरी होने का मुद्दा गरमा गया है। राजधानी भोपाल से वर्तमान सांसद आलोक संजर के अलावा बीजेपी वीडी शर्मा का नाम सामने आ रहा है। हाल ही में वीडी शर्मा के नाम पर पूर्व सीएम बाबूलाल गौर और स्थानीय दावेदारों ने खुलकर विरोध जताया। उन्होंने उनके बाहरी होने का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि स्थानीय नेता को ही टिकट मिलना चाहिए। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को वीडी शर्मा के समर्थक पूर्व बीजेपी पार्षद किशन सूर्वयवंशी ने सोशल मीडिया पर संजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने संजर का यूपी कनेक्शन निकालते हुए उनको बाहरी बता दिया। 

दरअसल, भोपाल लोकसभा से इस बार संजर का टिकट कटने की बात सामने आ रही है। बीजेपी के सर्वे में 16 सांसदों की रिपोर्ट खराब आई है। हालांकि, भोपाल सीट बीजेपी का गढ़ है यहां से जो भी प्रत्याशी मैदान में उतरा है उसे फतह मिली है। लेकिन इस बार उम्मीदवारों की आपसी जंग सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है। एक धड़े का कहना है कि स्थानीय नेता को टिकट मिले। इसमें आलोक संजर पहले हकदार बताए जा रहे हैं उनके बाद राजधानी के महापौर आलोक शर्मा का नाम भी रेस में शामिल है। इस बीच पैनल में बीड़ी शर्मा का नाम आने के बाद स्थानीय दावेदार एकजुट हो गए और शर्मा को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News