शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर निशाना- मुझपर उंगली उठाने से पहले अपनी पार्टी को देखें

कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former chief minister) और मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां कमलनाथ (Kamalnath) शिवराज सरकार (Shivraj government) पर आरोप लगाते नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) कांग्रेस (congress) और कमलनाथ से उनकी सरकार के 15 महीने का हिसाब मांगते नजर आ रहे हैं। बीजेपी (BJP) लगातार सवाल उठा रही है कि 15 महीने में कमलनाथ सरकार ने किसानों के लिए किसी नई योजना को लागू क्यों नहीं किया। वहीं कांग्रेस की तरफ से बागी नेताओं सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निजी हमले जारी हैं। इसी बीच सीएम शिवराज ने कमलनाथ को सेठ और उद्योगपति की संज्ञा दी है।

दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल कमलनाथ मुझे भूखा नंगा कह रहे थे जबकि मैं उन्हें उद्योगपति कह रहा हूं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप हमें उद्योगपति होने पर सवाल कर रहे हैं लेकिन आप ही के पार्टी के एक नेता ने कुछ दिन पहले कहा था शिवराज सिंह चौहान भूखा नंगा है और आप देश के दो नंबर के उद्योगपति हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ को सबसे पहले अपनी पार्टी के नेताओं के ऊपर सवाल उठाना चाहिए। क्या कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोल रहे हैं । अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें उनसे सवाल करने चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi