MP उपचुनाव: दबंगों ने मतदान करने से रोका, नाराज मतदाता ने किया थाने का घेराव

सुमावली, संजय दीक्षित। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों (28 assembly seats in Madhya Pradesh) पर उपचुनाव (by-election) के लिए मतदान (voting) जारी है। इसी बीच मुरैना (muraina) के सुमावली विधानसभा के अंतर्गत पिपरीपुरा के लोगों को दबंगों द्वारा वोट डालने से रोका जा रहा है। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने सुमावली थाने का घेराव किया है।

दरअसल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बावजूद मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा में वोटिंग के दौरान फायरिंग (firing) की खबर सामने आई है। जिसके बाद इन बूथों पर पोलिंग (polling) रोक दी गई थी। वही सुमावली के पिपरी पुरा  गांव में गोलीबारी के बाद बूथ पर कब्जा कर जबरन वोट डाले गए। जिसके बाद कुशवाह समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थक ने मतदाता की पर्ची फाड़ कर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद मौके पर एसपी (SP) और कलेक्टर पहुंचे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi