बीजेपी की बड़ी जीत के बीच शिवराज सरकार के तीन मंत्री हार गए चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर उपचुनाव (Byelection) में बड़ी जीत के बावजूद बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है| शिवराज सरकार (Shivraj Government) के तीन मंत्री चुनाव हार गए| 2 पूर्व मंत्रियों समेत शिवराज सरकार के 14 मंत्री उपचुनाव में प्रत्याशी थे| डबरा, दिमनी और सुमावली सीट में बड़ा उलटफेर हुआ है| डबरा से मंत्री इमरती देवी, सुमावली से एंदल सिंह कंषाना और दिमनी से गिर्राज दंडोतिया चुनाव हार गए हैं।

बात करें डबरा कि तो यह सीट देश भर में चर्चा में रही| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान के बाद बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी सुर्ख़ियों में आ गईं| बीजेपी ने इस बयान को सभी सीटों पर मुद्दा बनाया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सभी बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ के बयानों को खूब भुनाया| इसका आसार भी हुआ, लेकिन जिस सीट से यह विवाद शुरू हुआ, वही भाजपा इस मुद्दे को सही तरीके से भुना नहीं पाई, या यूँ कहें जनता ने इस बात को ज्यादा तूल नहीं दिया|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News