Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां किसान ने पशु आहार कंपनी पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, एक किसान ने अपनी दो गायों को कोहिनूर पशु आहार और कपिला मिल्क मोर पशु आहार खिलाया था। इस दौरान दोनों गायों की तबियत बिगड़ गई, जिससे की उनकी दोनों गर्भवती गायों की मौत हो गई थी।
पशु आहार की जांच के लिए भेजा लैब
पूरा मामला सीहोर जिला मुख्यालय से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर ग्राम पचामा का बताया जा रहा है। इस दौरान पचामा के रहने वाले किसान कुंदन परमार ने बताया कि उन्होंने अपने पशुओं को पशु आहार खिलाया था, जिसके बाद उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। यहां तकि की कोहिनूर पशु आहार खिलाने के बाद दोनों गर्भवती गायों की मौत हो गई। वहीं, इस पूरे मामले में किसान कुंदन परमार ने सीहोर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करा दी है। इसके साथ ही किसान ने गायों का पोस्टमार्टम कराया और पशु आहार को सागर लैब में जांच के लिए भेज दिया है।
4 पशुओं का इलाज जारी
कुंदन ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पशुओं को पालने का काम करता है। उन्होंने कोहिनूर और कपिला मिल्क मोर पशु आहार का 50 किलो का बैग लेकर आए, उसे खोलकर जैसे ही पशुओं को खिलाया तो उसके 10 मिनट बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और यहां तक की दो गाय को इस पशु आहार से ज्यादा नुकसान पहुंचा और उनकी मौत हो गई। साथ ही 4 पशुओं का उपचार चल रहा है। इसके अलावा कुंदन परमार ने कहा कि इस तरह की कंपनियों की पूरी जांच होना चाहिए और जो पशु आहार है, उसकी भी पूरी जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों पर नियम के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए।
सीहोर से अनुराग शर्मा की रिपोर्ट