मध्यप्रदेश में एक और खतरनाक बीमारी की दस्तक, दो लोगों की मौत, रहें सावधान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच एक और बीमारी (Disease) ने दस्तक दे दी है। इस बीमारी का नाम है स्क्रब टाइफस (Scrub Typhus) और पन्ना (Panna) सहित राज्य के कुछ हिस्सों में इसके मरीज मिले हैं। यह बीमारी चूहे (Rat), छछूंदर (Mole Rat) और गिलहरी (Squirrel) के जरिए फैलती है। इसके नियंत्रण और हालात का परीक्षण करने के लिए भोपाल (Bhopal) से तीन सदस्यीय टीम पन्ना भेजी गई है।

वैसे स्क्रब टाइफस बीमारी लगभग दो सौ साल पुरानी है। प्रदेश में इस बीमारी के मरीज कई हिस्सों में मिले है। पन्ना में अब तक चार मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। यह दो सौ साल पुराने वायरस (200 years old virus) से होने वाली बीमारी बताई जा रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।