शिवराज सरकार की नई योजना, इस तरह के कार्य करने वालों को करेगी सम्मानित

शिवराज कैबिनेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में सड़क हादसों (Road Accident) की संख्या बढ़ती जा रहा है। आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। इसी बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने एक बड़ी पहल की है। जिससे रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों की जान बचाई जा सकती है। दरअसल शिवराज सरकार ने निर्णय लिया है कि जो सड़क दुर्घटना में घायल पड़े लोगों की तत्काल मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाएंगे। ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पीड़ितों को फौरन इलाज (Treatment) मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।

इस मामले में पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (Police Training and Research Institute) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर (D.C. Sagar) ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की मदद करने वाले को शिवराज सरकार इनाम देगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पीड़ित की मदद करने वाले व्यक्ति को एक सप्ताह के अंदर संबंधित व्यक्ति या संस्था को पुरस्कृत होने के लिए अपनी जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को भेजना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi