कोरोना से जिंदगी की जंग हारे NCP विधायक भारत भालके, इलाज के दौरान निधन

Bharat Bhalke

पुणे, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में तीसरी लहर के बाद कोरोना का तांडव जारी है, इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) से बड़ी खबर मिल रही है। एनसीपी विधायक भारत भालके (NCP MLA Bharat Bhalke) कोरोना (Corona) से जिंदगी की जंग हार गए है। शुक्रवार देर रात उनका पुणे (Pune) के रुबी हॉस्पिटल में निधन हो गया है। विधायक के निधन की खबर सुनते ही नेताओं में शोक लहर दौड़ गई है।विधायक के निधन के साथ पंढरपुर विधानसभा सीट (Pandharpur Assembly Seat) पर उपचुनाव (By-election) की स्थिति बन गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों भारत भालके कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए थे, उन्हें इलाज के लिए पुणे के अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान ही उन्हें निमोनिया भी हो गया था, जिसके बाद उनकी हालत और भी बिगड़ गई और शुक्रवार रात बारह बजे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) भी उनसे मिलने के लिए शुक्रवार (Friday) को अस्पताल गए थे।सबको उम्मीद थी कि वे भी कोरोना को हराकर वापस आ जाएंगे, चुंकी महाराष्ट्र में कई बड़े नेता अबतक कोरोना को मात देकर वापस लौटे है, लेकिन भालके के केस में ऐसा नही हुआ। उनके निधन की खबर लगते ही पार्टी में शोक लहर दौड़ गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)