Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब देशभर में ईडी के दफ्तरों पर CISF जवान को तैनात किया जाएगा। बीते कुछ दिनों से घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज की है, जिसके बाद ईडी की टीम पर हमला किया गया। इसलिए ईडी की टीम पर खतरे को देखते हुए रेगुलर बेसिस टीम के साथ CISF को तैनात किए जाने की बात कही गई।
आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर लिया फैसला
गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और टीम पर खतरे को देखते हुए देशभर में ईडी के दफ्तरों पर रेगुलर बेसिस पर CISF को तैनात किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में ED ऑफिस और उनके अधिकारियों पर बढ़ रहे खतरे को देखते हुए और आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।
ED के इन ऑफिस पर होगी पहले तैनाती
मिली जानकारी के मुताबिक पहले ईडी के जिन दफ्तरों पर CISF जवान को तैनात किया जाएगा उसमें कोलकाता, रांची, रायपुर, मुम्बई, जालंधर, जयपुर कोच्चि के साथ-साथ दूसरी जगहों पर स्थित ईडी ऑफिस भी शामिल है। फिलहाल के लिए इन दफ्तरों पर सीआईएसएफ फोर्स को तैनात किया जाएगा बाकी जगहों पर भी जल्द ही तैनाती होंगी।
हो चुका है टीम पर हमला
इसी साल जनवरी में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला किया था। भीड़ के इस हमले की वजह से प्रवर्तन निदेशालय के कई सदस्य घायल हो गए थे। ईडी की टीम अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के साथ एक कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में स्थानों पर छापेमारी करने गई थी। जहां पर टीम पक हमला किया गया।