ED के सभी दफ्तरों पर होगी CISF जवानों की तैनाती, सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

Enforcement Directorate: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ईडी पर बढ़ते हमलों को देखते हुए देश भर में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सभी कार्यालयों पर सीआईएसएफ जवानों की तैनाती का फैसला लिया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब देशभर में ईडी के दफ्तरों पर CISF जवान को तैनात किया जाएगा। बीते कुछ दिनों से घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज की है, जिसके बाद ईडी की टीम पर हमला किया गया। इसलिए ईडी की टीम पर खतरे को देखते हुए रेगुलर बेसिस टीम के साथ CISF को तैनात किए जाने की बात कही गई।

आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर लिया फैसला

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और टीम पर खतरे को देखते हुए देशभर में ईडी के दफ्तरों पर रेगुलर बेसिस पर CISF को तैनात किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में ED ऑफिस और उनके अधिकारियों पर बढ़ रहे खतरे को देखते हुए और आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।

ED के इन ऑफिस पर होगी पहले तैनाती

मिली जानकारी के मुताबिक पहले ईडी के जिन दफ्तरों पर CISF जवान को तैनात किया जाएगा उसमें कोलकाता, रांची, रायपुर, मुम्बई, जालंधर, जयपुर कोच्चि के साथ-साथ दूसरी जगहों पर स्थित ईडी ऑफिस भी शामिल है। फिलहाल के लिए इन दफ्तरों पर सीआईएसएफ फोर्स को तैनात किया जाएगा बाकी जगहों पर भी जल्द ही तैनाती होंगी।

हो चुका है टीम पर हमला

इसी साल जनवरी में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला किया था। भीड़ के इस हमले की वजह से प्रवर्तन निदेशालय के कई सदस्य घायल हो गए थे। ईडी की टीम अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के साथ एक कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में स्थानों पर छापेमारी करने गई थी। जहां पर टीम पक हमला किया गया।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News