शौक नहीं, रोजी-रोटी की मजबूरी: धुंआधार में रोज जान जोखिम में डालता है ‘गुरु’

youth-guru-daily-get-risk-for-food-and-our-house-in-jabalpur-

जबलपुर | विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मध्य प्रदेश का धुआंधार जहां रोजाना सैकड़ों पर्यटक आते हैं।और इन्हीं पर्यटकों की दम पर यह भेड़ाघाट कई सालों से चल भी रहा है भेड़ाघाट की रौनक यहाँ आने वाले पर्यटक है और स्थानीय व्यापारीयो व्यापार भी इनकी दम पर चल रहा है। भेड़ाघाट की सुंदर वादियों में एक युवक ऐसा भी है जो कि रोजाना अपनी जान हथेली पर रखकर परिवार का पालन पोषण कर रहा है।यह युवक रोजाना चंद रुपयों के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों फीट गहरे  धुआंधार में कूद जाता है। 

नर्मदा की ये उछाल भरी लहरें…. नर्मदा की यह गहराई जहां पर की अगर कोई गिर जाए तो फिर उसका बच पाना मुश्किल ही है।यही वजह है कि नर्मदा के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर 24 घंटे तैनात भी रहती है। पुलिस की इसी तैनाती से बचकर एक युवक जिसका नाम है गुरु वह रोजाना पर्यटकों का मनोरंजन करने के लिए धुआंधार में मौत की छलांग लगाता है।पर्यटकों से चंद रुपए लेकर गुरु नाम का युवक रोजाना ही मौत का खेल खेलता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News