नगरीय निकाय चुनाव : उम्मीदवार चयन के लिए कांग्रेस ने तय किया यह फार्मूला

कांग्रेस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) में बड़े बदलाव की चर्चा थी, लेकिन फिलहाल यह मामला आगे खिसकने की संभावना है| पार्टी का पूरा फोकस अब नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) पर है| कांग्रेस ने चुनावी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। 15 महीने में ही सरकार गिरने का नुकसान झेल रही कांग्रेस इस बार कोई गलती नहीं करना चाहती, इसलिए निकाय चुनाव में टिकट (Ticket) के लिए फार्मूला तय किया गया है|

कांग्रेस में इस बार उम्मीदवारों का चयन जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) की सिफारिश के आधार पर किया जाएगा। टिकट वितरण में बड़े नेताओं को दबाव को कम करने के लिए प्रत्याशी चयन का अधिकार जिला स्तरीय समिति को दिया जा रहा है| वहीं उम्मीदवारों की जीत के लिए पार्टी पूरी ताकत झोंकेगी, बड़े नेता भी पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में सड़कों पर नजर आएंगे| कार्यकर्ता का पार्टी के प्रति समर्पण पिछले चुनावों में काम देखकर उम्मीदवारों का फैसला होगा|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News