Meghalaya Police Recruitment: पुलिस विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया। सेंट्रल रीक्रूट्मेंट बोर्ड ऑफ़ मेघालय ने सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, ड्राइवर, फायरमैन समेत मेघालय पुलिस विभाग में कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 में 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्या कुल 2968 है।
9वीं पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल, बटालियन कांस्टेबल, एमपीआरओ जीडी कांस्टेबल, ड्राइवर और हैंडीमैन के लिए 1494 पद खाली है। इसके लिए 9वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा लाइट मोटर व्हीकल या हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
ग्रेजुएट के लिए भर्ती
यूबी सब इंस्पेक्टर के 76 पदों पर भर्ती निकाली गई है। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
12वीं पास के लिए भर्ती
अनआर्मड ब्रांच कांस्टेबल के लिए 712, फायरमैन पुरुष के लिए 195, ड्राइवर फायरमैन पुरुष के लिए 53, फायरमैन मैकेनिक के लिए 26, एमपीआरओ ऑपरेटर के लिए 205 और सिंगल/बीएन ऑपरेटर के लिए 56 पद खाली है। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होने की जरूरत है।
आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है। वहीं अन्य पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम में 21 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
चयन और आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए 150 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर होम पेज पर रीक्रूट्मेंट के सेक्शन को खोलें। सबसे पहले डिटेल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और इसे अच्छे से चेक करें ।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल के करके रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आवेदन पत्र भरे।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।