Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले की पुलिस तस्करों की कमर तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एसपी अंकित जायसवाल के द्वारा लगातार तस्कर माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके लिए अवैध तरीके से अर्जित करने वाली संपत्ति पर फ्रीजिंग की कार्रवाई तो प्रशासन कर ही रही है साथ ही नामचीन अपराधियों को जेल भी भेजने का काम कर रही है। इसी बीच प्रशासन ने एक तस्कर पर पिट यानी पीआइटी एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर को सेंट्रल जेल इंदौर भेज दिया है।
तस्करी के 6 मुकदमे दर्ज
दरअसल, नीमच सिटी पुलिस ने बिसलवास बामनिया के रहने वाले तस्कर महावीर उर्फ फतेहलाल नागदा को इंदौर के सेंट्रल जेल भेज दिया है। आपको बता दें इस अपराधी के ऊपर एमपी-राजस्थान में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में तकरीबन 6 मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा अपराधी पर पूर्व में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने का मामला भी दर्ज है।
पुलिस को मिली थी इनपुट्स
आपको बता दें नीमच एसपी अंकित जायसवाल को लगातार इनपुट्स मिल रहे थे कि अभी भी तस्कर के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्तता पाई जा रही है। इस पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए नीमच सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले तस्कर फतेहलाल को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट