कार और एक्टिवा की टक्कर के बाद विवाद में युवक सड़क पर गिरा, ट्रक ने रौंदा, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर, आकाश धोलपुरे| इंदौर (Indore) में एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। दरअसल, काल बनकर आई मौत ने युवक की जान ले ली। घटना इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में स्थित पत्रकार कालोनी चौराहे की है जहां कैनेरा बैंक के समीप एक कार की टक्कर एक्टिवा सवार युवक से हो गई। बाद में दोनों में वाद विवाद शुरू हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके चलते कार सवार युवक सड़क पर गिरा और तेजी से आ रहे ट्रक ने युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौत (Death) हो गई।

पलासिया पुलिस (Palasia Police) के अनुसार चश्मदीदों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि सिद्धार्थ सोनी अपनी कार से जा रहा था और सामने से एक्टिवा सवार यादव आ रहा था। कार के एक्टिवा से टकराने के बाद दोनो के बीच बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान दोनों धक्का मुक्की होने लगी उसी दौरान एक ट्रक निकला और इस दौरान कार चालक सिद्धार्थ सोनी सड़क पर गिरा और ट्रक का पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पलासिया थाना प्रभारी ने बताया कि पूरा मामला आपराधिक मनोवृत्ति की श्रेणी में आता है जिसके चलते ट्रक चालक और एक्टिवा चालक दोनो पर कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News