एयर स्ट्राइक: आतंकवाद पर प्रहार का यह सही समय और जरूरत थी

Avatar
Published on -
senior-IPS-officer-article-on-India-IAF-air-strike-on-pakistan

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के साथ ही यह दोहराया जाना गलत नहीं होगा कि भारत में किसी भी भविष्य के आतंकी हमले को रोकने के लिए वायु सेना द्वारा एलओसी पार किया गया एयर स्ट्राइक सही दिशा में उठाया गया कदम है। इन स्ट्राइक से जैश के आतंकी ठिकाने ही तबह नहीं हुए इससे दूसरे आतंकी संगठनों को भी कड़ा संदेश गया है कि उनके लिए अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। इन वर्षों में भारत ने नियंत्रण रेखा को ध्यान में रखते हुए खुद को सख्त कार्रवाई से दूर रखा, लेकिन अब और नहीं। 

हवाई हमले के अंतर्राष्ट्रीय और रणनीतिक प्रभाव हैं क्योंकि यह अक्सर ऐसा नहीं होता है कि भारत अपनी सेना को सीमा पार कर सके, लेकिन इस तरह का कदम उठाना हमारी इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण क्षमताएं दर्शाता है। इस कदम से कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों को यह संदेश गया है कि भारत के बर्दाश्त करने की एक हद है। उसके बाहर कोई जाता है तो हम उसका जवाब देने में देरी नहीं करेंगे। इसके अलावा, वायु सेना द्वारा सरहद पार जाकर हवाई हमला करना हर तरह से आश्चर्यचकित करता है। पिछले कुछ वर्षों में सरहद के उस पार एक तरह का मानसिकता ने आकार लिया था कि आतंकि जो चाहें करें हमारी ओर से उसका पलटवार नहीं किया जा सकता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News