Indore News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता लाने के प्रशासन और स्मार्ट सिटी द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत इंदौर के एनजीओ महासंघ द्वारा वोट वूमेन चेन का आयोजन गांधी हॉल प्रंगण में किया गया।
लोगों से की गई वोट देने की अपील
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एनजीओ महासंघ द्वारा शानदार आयोजन गांधी हाल प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें 171 लोगों ने एक शानदार आकृति बनाई और लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम में बनाया गया बड़ा पोस्टर जिसे हाथ में लेकर ड्रोन से शूट करवाया गया और मतदान करने की अपील जारी की गई। स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को दी। सीईओ ने कहा कि प्रशासन और स्मार्ट सिटी द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान का मकसद 13 मई को होने वाले मतदान देने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान के तहत लोगों से खुद मतदान करने के साथ दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कना है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए की गई कोशिश
एनजीओ महासंघ द्वारा किए इस कार्यक्रम को लेकर एनजीओ से जुड़े शशि ने बताया कि मतदान दिवस को लेकर सभी एनजीओ ने एक मन बनाते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने की एक कोशिश की है। हार्ड बोर्ड पर मध्य प्रदेश का नक्शा भी एनजीओ द्वारा बनाया गया जिसमें तीन दिन की मेहनत लगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट