उलझन में कांग्रेस, दूसरे दल से आए नेताओं को किस फॉर्मूले पर दे टिकट, चर्चा में इनके नाम

Avatar
Published on -
congress-leaders-coming-from-outside-suspect-lok-sabha-election-ticket-in-loksabha-election

भोपाल।

लोकसभा चुनाव से पहले टिकटों को लेकर में कांग्रेस में बड़ी उलझन हो गई है। अभी तक18  सीटों पर नामों की चर्चा हो पाई है, जिसमें केवल 6  सीटों पर सिंगल नाम तय किए गए है। सतना से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह , छिंदवाड़ा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया (मौजूदा सांसद) का नाम फायनल माना जा रहा है।वही हाल ही में भाजपा और अन्य दलों से कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को भी टिकट देना कांग्रेस के सामने चुनौती बन गया है। चुंकी पैनल की चर्चा में कई बाहरी नेताओं के नाम भी सामने आए है।  इन सभी नेताओं के नाम लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी के तौर पर चल रहे हैं लेकिन स्थानीय समीकरणों के कारण इन नेताओं को टिकट मिलने का फार्मूला नहीं बन पा रहा है। ऐसे में पार्टी इसका तोड़ निकालने में जुटी है।इसके लिए सात मार्च को फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News