पटवारी के बयान का विरोध, शराब की बोतल लेकर सड़क पर बैठे भाजयुमो कार्यकर्ता

Avatar
Published on -
bjym-leaders-Protest-against-Patwari's-statement-in-indore-with-alcohol-botel--

इंदौर| मध्य प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी से सियासत गरमाई हुई है| 15 साल बाद सत्ता में कांग्रेस के नेताओं के बोल पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं| अब मंत्री जीतू पटवारी के शादी में शराब को लेकर दिए गए बयान पर मच गया है| जिसके खिलाफ इंदौर में एक अलग ही तरह का विरोध देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के शराब की बोतल लेकर सड़क पर बैठ गए, शहर के राजवाड़ा पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के शराब वाले पोस्टर लगाकर सड़क पर प्रदर्शन किया| 

इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पटवारी के शराब वाले पोस्टर को गले में पहना और मुखौटा लगाकर राजबाड़ा पर घुमाया गया और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। पोस्टर में लिखा गया “मैं बड़बोला मंत्री दारू पीकर कुछ भी कर सकता हूँ..”| कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शादी में शराब को लेकर जो बयान जीतू पटवारी ने दिया है वह कड़ी निंदा जनक है, क्योंकि पटवारी अब अपना आपा खोते दिखाई दे रहे हैं।  युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री ऋषि खनूजा ने कहा की जीतू पटवारी के इस बयान से आम जनता को ठेस पहुंची है, उन्हें इस बात के लिए माफी मांगना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा कहे गए इस बयान से प्रदेश की जनता को अपना सर झुकाना पड़ रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News