नगरीय निकाय चुनाव : BJP की रणनीति, 5 सदस्यीय टीम पर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में आगामी नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) को देखते हुए बीजेपी (bjp) ने तैयारियां शुरू कर दी है। वही नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2 जनवरी से बैठकों का दौर शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बीजेपी ने निकाय चुनाव की रणनीति पर काम करने की जिम्मेदारी 5 सदस्य टीम को सौंपी है।

दरअसल प्रदेश में बीजेपी के 5 महामंत्री 2 जनवरी से मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक करेंगे। वहीं निकाय चुनाव की रणनीतियों पर जिला अध्यक्षों सहित सांसद (MP) और विधायकों (MLA) से रायशुमारी की जाएगी। बता दें कि इस 5 सदस्यीय टीम में प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, कविता पाटीदार रणवीर सिंह रावत, शरतेंदू तिवारी और भगवानदास सबनानी को जगह दी गई है। यह टीम मंडल स्तर पर पदाधिकारियों से चर्चा करेगी और उनकी रणनीतियों का भी जायजा लेगी। इसके साथ ही साथ उम्मीदवारों के टिकट चयन के लिए जिला अध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्ष और सांसद विधायकों की फीडबैक ली जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi