MP News : विजयपुर विधायक एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने ना होने की अटकलों के बीच अब भाजपा कार्यालय से सूचना मिल रही है कि वह 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष विजयपुर में भाजपा की सदस्य लेंगे और इसी दिन वह प्रेमसर में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे। 6 बार के विधायक रामनिवास रावत का कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने को लोग लोकसभा चुनाव का टर्निंग पॉइंट भी मान रहे हैं।
रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने की पुष्टि भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर की। इस पोस्ट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत के साथ रामनिवास रावत का फोटो भी छापा गया, है कि यह तीनों 30 अप्रैल को प्रेमसर में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में होने वाली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे सोशल मीडिया पर चली इस सूचना के बाद विजयपुर सहित श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उनके समर्थक रावत के समर्थन में पोस्ट डाल रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि रामनिवास रावत के साथ विजयपुर सहित श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
समर्थन के साथ उठे विरोध के स्वर भी
रामनिवास रावत के बीजेपी में जाने की सूचना से उनके कार्यकर्ता उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं, पर बीजेपी के भीतर ही एक धड़ा ऐसा भी है। जो उनके भाजपा में शामिल होने से खुश नहीं है। इसकी बानगी की रविवार को विजयपुर में उस समय देखने को मिली जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा के दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा के कद्दावर नेता बाबूलाल मेवरा ने उद्बोधन देते हुए रामनिवास रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग बुलडोजर से डरकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट