Morena News : कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषनी शरद यादव ने कहा – मजबूत लोकतंत्र के लिए है हर वोट जरूरी

मध्य प्रदेश में 15 से 16 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है। यह भी कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में भी हम भिंड, मुरैना व ग्वालियर लोकसभा सीट जीत रहे हैं।

Amit Sengar
Published on -
morena news

Morena News : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषनी शरद यादव सोमवार को मुरैना पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गारंटी कार्ड जारी कर दिया है। गारंटी कार्ड में युवाओं को प्रतिमाह एक लाख रुपए की नौकरी तथा अन्य सुविधाएं देने की बात कही। इस मौके पर महापौर सोलंकी व पूर्व विधयक रविंद्र सिंह तोमर भिड़ौसा, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा मौजूद रहे।

आगे उन्होंने कहा कि हमारे नेता लगातार जनता से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। 30 तारीख को राहुल गांधी भिंड पहुंच रहे हैं। इसके अलावा प्रियंका गांधी भी 2 मई को मुरैना में जनता को संबोधित करेंगी। उन्होंने मध्य प्रदेश में 15 से 16 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है। यह भी कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में भी हम भिंड, मुरैना व ग्वालियर लोकसभा सीट जीत रहे हैं। साथ ही गुना लोकसभा सीट पर सिंधिया की जीत पर भी संशय बना हुआ है,वहां पर भी हम जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने दिग्विजय सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा की जीत का भी दावा किया है।

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी व भाजपा में शामिल होने पर कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की नीतियों से लोकतंत्र नहीं चलता है। हम लोगों को साहस के साथ लड़ना होगा। उनकी क्या परिस्थिति रही मैं नहीं जानती हूँ। मगर यही कहूँगी, कि हेल्थी डेमोक्रेसी के लिए बहुत बड़ा खतरा है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हर पार्टी और हर वर्ग का व्यक्ति आगे आकर चुनाव लड़े।

यह है कांग्रेस का गारंटी कार्ड

  • प्रत्येक घर के एक युवा को पक्की नौकरी, जिसमें प्रतिमाह 100000 रुपया दिया जाएगा।
  • स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार किसानों की कर्ज माफी
  • हर गरीब परिवार की महिला को 100000 रुपए की सहायता।
  • हर व्यक्ति वह हर वर्ग की गिनती।
  • 400 रुपए प्रति व्यक्ति मजदूरी तथा मनरेगा में काम।
  • स्वामीनाथन रिपोर्ट पर सवाल

congress

पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषनी शरद यादव से जब कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट कांग्रेस के कार्यकाल में ही तैयार हो गई थी लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस ने उसे पर अमल नहीं किया, वहीं कांग्रेस अब उस रिपोर्ट को याद कर रही है तथा उसे लागू करने की बात कर रही है, जिस पर सुभाषिनी शरद यादव थोड़ी देर के लिए विचलित हो गई तथा उसके बाद सोच कर बोली कि भले ही स्वामीनाथन रिपोर्ट कांग्रेस के कार्यकाल में तैयार हुई थी, लेकिन पिछले 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है, उन्होंने इसे लागू क्यों नहीं किया। इसके बाद इतना कहकर वह इस मामले पर अधिक जवाब नहीं दे सकी।

मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News