कृषि कानूनों पर कमलनाथ का बड़ा बयान- सबसे ज्यादा खतरा मध्य प्रदेश को

MP Politics

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में एक तरफ जहां कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसान आंदोलन (farmer protest) पर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार (shivraj government) पर हमलावर बनी हुई है। किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalanth) ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार अब हर चीज के बाद कृषि क्षेत्र का भी निजीकरण कर रही है। लेकिन आज के किसान आधुनिक है यह नियम और कानून सभी समझते हैं।

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 16 जनवरी को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और 20 जनवरी को मुरैना में किसानों को काले कृषि कानूनों के पहलुओं के बारे में कांग्रेस द्वारा जानकारी दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कृषि कानूनों के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी। मध्य प्रदेश के किसानों को भी समझना होगा कि यह कृषि कानून हमारे किसानों के लिए उचित कानून नहीं है इसी कारण में द्वारा कृषि का निजीकरण किया जा रहा है जिसके बाद एमएसपी (MSP) मिलने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi