हाई टेक सुविधाओ के साथ संत नगर में बनेगा अयोध्या घाट, बोट क्लब के साथ फ्री वाईफाई सुविधा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) में संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में लगभग 1 करोड़ की लागत से स्मार्ट पोल- फ्री वाईफाई सुविधा के साथ अयोध्या घाट का निर्माण कराया जाएगा । शनिवार को संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में बड़े तालाब के किनारे अयोध्या घाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Protem Speaker Rameshwar SHarma) के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।

इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत हिरदाराम नगर वासियो के लिए संत हिरदाराम गुलाब उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है । गुलाब उद्यान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा । नदी एवं जल से जुड़े अनेक तीज त्योहारों पर नागरिको की सुविधा हेतु अयोध्या घाट का निर्माण कराया जा रहा है शर्मा ने बताया कि चालिहा पाठ का समापन अवसर हो, छठ पूजा हो या कार्तिक के दौरान दीप दान हो या पूर्वजो का तर्पण सहित आदि सभी त्योहारों को हर्षउल्लास से इस घाट पर मनाया जा सकेगा । शर्मा ने बताया कि अयोध्या घाट को हाई टेक सुविधा से लैस किया जाएगा यहाँ स्मार्ट पोल-सीसीटीवी कैमरे- फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी । शर्मा ने कहा कि अयोध्या घाट पर विशाल श्रीराम की प्रतिमा भी लगवायी जाएगी ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News