पूर्व मंत्री ने टिकट के लिए ठोकी ताल, बोले-इस बार पैराशूट लैंडिंग नहीं चलेगी

mp-Former-minister-demand-for-tickets

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही टिकट के दावेदारों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है| विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने अब अपने बेटी के लिए लोकसभा चुनाव में टिकट मांगा है। राघवजी ने मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात की और अपनी बेटी ज्योति शाह के लिए टिकट की दावेदारी पेश की। उन्होंने कहा कि विदिशा में इस बार पैराशुट लैंडिंग नहीं चलेगी। अगर पार्टी स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी तो जीत पक्की है। पिछले दिनों बह उन्होंने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नेताओं से भी मुलाकात की है। राघव जी की इस डिमांड के बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है। क्यूंकि विदिशा से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के चुनाव नहीं लड़ने के एलान के बाद कई दावेदार यहां से सामने आये हैं| 

विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट ना दिए जाने पर राघवजी बागी हो गए थे और निर्दलीय  चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भी भर दिया था, हालांकि बाद में पार्टी नेताओं की समझाइश के बाद उन्होंने  नामांकन वापस ले लिया । पूर्व वित्तमंत्री ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों का चयन सही नहीं हुआ था, जिसका खामियाजा आपके सामने है। चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की वर्किंग में लापरवाही देखी गई। राघवजी का कहना है कि इस बार विदिशा में पैराशूट लेंडिंग नहीं चलेगी। स्थानीय प्रत्याशी होगा तो जीत निश्चित है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News