कलेक्टर का आदेश, राजधानी भोपाल के इन क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू, ये है कारण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) के कुछ इलाकों में एक बार फिर से कर्फ्यू (curfew) लगाया गया है। हालांकि इस बार के कर्फ्यू का कारण कोरोना वायरस (corona virus) नहीं बल्कि कुछ अन्य कारण है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (avinash lavania) ने रविवार सुबह 9:00 बजे से आगामी आदेश तक के लिए पुरानी भोपाल के कुछ इलाकों में कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश के मुताबिक राजधानी भोपाल के पुराने क्षेत्र में एक समुदाय विशेष द्वारा किसी निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है। इस निर्माण कार्य का विरोध कुछ अन्य समुदाय व स्थानीय लोगों द्वारा किया जा सकता है। जिसको देखते हुए शहर में शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए और लोक संपत्ति और मानव जीवन को क्षति से बचाने के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार 17 जनवरी सुबह 9:00 बजे से आगामी आदेश तक के लिए पुराने भोपाल के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू के आदेश दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi