JEE Advanced 2024: देश की प्रमुख इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2024 के लिए 27 अप्रैल से आवेदन शुरू होने जा रहे हैं, जिसे इस वर्ष IIT मद्रास द्वारा आयोजित किया जा रहा है। दरअसल इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई रहेगी, जबकि परीक्षा 26 मई से देश के 300 से अधिक परीक्षा केंद्रों में दो पारियों में आयोजित की जाने वाली हैं।
दरअसल जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 अप्रैल से ही शुरू होने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक इसके लिए आज शाम 5 बजे से रजिस्ट्रशन शुरू हो जाएंगे। दरअसल रजिस्ट्रेशन के लिए JEE-Main के तहत चुने गए शीर्ष 2.50 लाख से अधिक विद्यार्थी ही जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर पर दिए गए पासवर्ड से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कास्ट सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा:
जानकारी के अनुसार आवेदन के दौरान, छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने के साथ-साथ दसवीं और 12वीं के मार्कशीट और कैटेगरी सर्टिफिकेट भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। खासकर ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों को 1 अप्रैल 2024 के बाद का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। वहीं अगर 1 अप्रैल के बाद सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं होता है, तो छात्र इनफार्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे छात्रों को जोसा काउंसलिंग के सीट आवंटन तक का समय मिलेगा ताकि वे अपने कैटेगरी से संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकें।
जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
सूत्रों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के समय छात्रों को देश के किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प है। ये परीक्षा केंद्र जेईई-मेन की परीक्षा के चयनित केंद्रों से अलग होंगे। छात्रों को दस्तावेज अपलोड करने के बाद परीक्षा शुल्क भी भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क की दर आम, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के पुरुष छात्रों के लिए 3200 रुपये रखी गई है जबकि एससी-एसटी छात्रों और सभी छात्रों के लिए यह 1600 रुपये है।