अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनौती बनेंगें MP के ये आधा दर्जन उम्रदराज नेता

Avatar
Published on -
70-cross-formula-raises-concerns-of-BJP

भोपाल।

बीजेपी द्वारा 70  पार फॉर्मूले पर फिर से लागू करने पर कई उम्रदराज दावेदारों ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोक दी है। हर कोई टिकट की मांग कर रहा है। इस उम्मीद में है कि पार्टी उन्हें मौका देगी। इसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार मध्यप्रदेश से सामने आ रहे है। एमपी में करीब एक दर्जन ऐसे नेता है जो विधानसभा चुनाव के दौरान हार गए थे या फिर उम्र का हवाला देकर पिछली सरकार से बाहर कर दिए गए थे, टिकट की मांग किए हुए है।फिलहाल पार्टी में टिकटों को लेकर मंथन किया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि होली से पहले पार्टी पहली लिस्ट जारी कर दे। पार्टी की मंशा जिताऊ और नए उम्मीदवारों को टिकट देने की है, लेकिन  ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी ये उम्रदराज नेता पार्टी के लिए मुश्किलें बढाने से पीछे हटने वाले नही ।पार्टी इनकी दावेदारी से चिंता में घिर गई है।चुंकी बीते दिनों विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने भाजपा छोड़ कांग्रेस के टिकट पर व पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और दो सीटों पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ाई थीं। कांग्रेस सरकार बनने के बाद कुसमरिया उनके साथ हो गए। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने पिछले दिनों कहा था कि वे पार्टी के सामने टिकट के लिए याचना नहीं करेंगे। पिछले चुनाव में मुझसे भी तैयारी के लिए कहा गया था पर बाद में मेरे साथ कपट किया गया था। अंतककलह औऱ आपसी मतभेद के चलते बीजेपी में चुनाव से पहले जमकर घमासान जारी है।लोकसभा चुनाव से पहले अपनों की नाराजगी को दूर करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News