शिवराज कैबिनेट में महाकौशल इलाके से मंत्री बनाने की याचिका हाईकोर्ट में खारिज

जबलपुर हाईकोर्ट

जबलपुर, संदीप कुमार। शिवराज सिंह चौहान की वर्तमान कैबिनेट में महाकौशल इलाके से एक भी विधायक मंत्री नहीं है, लिहाजा इसकी मांग मध्यप्रदेश में कई बार अलग फोरम द्वारा उठाई जा चुकी है। इस बार महाकोशल से मंत्री पद को लेकर जबलपुर की एक सामाजिक संस्था ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।

राज्य सरकार के फैसले में नही दिया जा सकता है दखल
नागरिक उपभोक्ता मंच के द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा है कि वे राज्य सरकार के इस तरह के फैसले पर दखल नहीं दे सकते। इस तरह के मामले में राज्य सरकार का हक होता है जिस पर वे ही विचार कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों जबलपुर की नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने राज्यपाल को भी इसी बारे में एक याचिका दी थी लेकिन राज्यपाल ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।