70 किलो MDMA ड्रग्स का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, मुंबई और नासिक के खतरनाक आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर, आकाश धोलपुरे| 5 जनवरी को इंदौर पुलिस (Indore Police) ने एक ड्रग रैकेट (Drug Racket) का पर्दाफाश कर गिरोह के पास से 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स जब्त की थी| जिसकी बाजार में कीमत करीब 70 करोड़ रुपये बतायी जा रही थी।  इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, चिमन अग्रवाल मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास तिरूमलगिरी हैदराबाद और मांगी बैंकटेश पिता मांगी मारा निवासी प्रकाशम पंतुलू उषामुल्लापुड़ी जेटीमेडला हैदराबाद को गिरफ्त में लिया था। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई थी और पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इंदौर पुलिस ने पूछताछ के आधार पर ही अय्यूब कुरैशी और वसीम खान को भी गिरफ्तार किया है और दोनों के पिछले दोनों आपराधिक रिकॉर्ड देखकर ये माना जा रहा है एमडीएमए ड्रग्स के तार अंडरवर्ल्ड और विदेशों से भी जुड़े हो सकते है।

रविवार को दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इंदौर में एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि पकड़ी गई 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स मामले में इंदौर पुलिस ने मुंबई और नासिक से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे नासिक निवासी वसीम खान शामिल है जो टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में आरोपी रहा है। वही वसीम खान गैंगस्टर अबू सलेम गैंग का सदस्य भी रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News