MI VS LSG: IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही है। एक तरफ टीम को 17वें सीजन में जहां लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ BCCI ने हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद टीम को BCCI की तरफ से करारा झटका लगा है। आइए जानते हैं विस्तार से…
BCCI ने लगाया जुर्माना
IPL 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। दरअसल टीम को स्लो ओवर स्पीड का दोषी पाया गया है, जिसके कारण BCCI ने हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगाया है। इस दौरान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है, जबकि इंपैक्ट प्लेयर नुवान तुषारा समेत प्लेइंग-11 पर मैच फीस 25 फीसदी या 6 लाख रुपए इनमें से जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।
हार्दिक पांड्या पर मंडराया बैन का खतरा
मुंबई इंडियंस इस सीजन में अगर एक बार और स्लो ओवर स्पीड का उल्लंघन का दोषी करार पाए गए तो उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया जाएगा। आपको बता दें इससे पहले 18 अप्रैल के मुकाबले में हार्दिक पांड्या स्लो ओवर रेट का दोषी पाए गए थे। इस दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हुआ था। हालांकि इस मुकाबले में टीम को 18 रनों से जीत मिली थी। वहीं इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी दो बार स्लो ओवर स्पीड का दोषी पाया गया है। वहीं एक बार दिल्ली कैपिटल्स और गलती करती है तो ऋषभ पंत पर भी बैन लग जाएगा।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4 रनों से जीता मैच
IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मंगलवार को खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहली पारी में 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए थे। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से मैच जीत लिया था।