अब नहीं जाना पड़ेगा चॉइस सेंटर, CM helpline से मिलेगा खसरा-खतौनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) गणतंत्र दिवस (Republic Day) के पहले ही प्रदेश में नई सेवाओं की शुरुआत (Introduction of new services) करने जा रहे है। जिसका लाभ पूरे प्रदेशवासियों को मिलेगा। आमतौर पर देखा जाता है कि प्रदेश में किसानों को अपने खेत का खसरा (Farm measles) और खतौनी (Khatauni) निकलवाने के लिए चॉइस सेंटर पर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी दिक्कतें आती है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने इसका हल निकालते हुए कहा कि अब किसानों को चॉइस सेंटर (Choice Center) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि किसान अपना खसरा और खतौनी (Measles and Khatauni) सीएम हेल्पलाइन 181 (CM helpline 181) के जरिए पा सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत गणतंत्र दिवस के पहले ही सीएम द्वारा की जाएगी।

25 जनवरी को होगा सीएम का लाइव प्रसारण


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।