माण्डू फेस्टिवल 13 और खजुराहो उत्सव 20 फरवरी से होगा शुरू, ऐतिहासिक विरासत को जानने का मौका

MP Tourism

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| ऐतिहासिक विरासतों को समेटे हुए शहर मांडू में 13-14 फरवरी को ‘मांडू फेस्टिवल’ (Mandu Festival) और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो (Khajuraho) में 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो नृत्य समारोह-2021 का आयोजन मध्यप्रदेश शासन और एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जायेगा। उत्सव के दौरान ऐतिहासिक शहर के अनेक रोचक पहलुओं से पर्यटकों को अवगत कराया जाएगा।

संस्कृति, पर्यटन और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मिंटो भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्चुअली संबोधन के दौरान कहा कि यह गर्व की बात है कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण दौर में भी पर्यटन और संस्कृति विभाग ने सभी लोक-परंपराओं, रीति-रिवाजों और उत्सवों को जनता के बीच पहुँचाया है, ताकि मध्यप्रदेश की जनता इस कठिन दौर के अवसादों और तकलीफों से बाहर आ सके। उन्होंने सभी पर्यटकों को इन उत्सवों में सादर आमंत्रित किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News