Morena News : बिना अनुमति के बनी करोडों की अवैध कॉलोनियों, प्रशासन ने कराया मुक्त

morena

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना कलेक्टर (Morena Collector) बी कार्तिकेयन के निर्देशन पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों (Revenue and police officers) ने मुरैना (MORENA) के ग्राम लालोर कला, अतरसुमा और हिंगोना कला में अवैध रूप से बिना अनुमति के सड़के बनाई जा रही थी और कॉलोनाइजर (Colonizer) की भी किसी भी प्रकार की अनुमति नही थी।जिस पर जेसीबी (JCB) चलाकर तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई है।

यह कार्यवाही कलेक्टर कार्तिकेयन व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की उपस्थिति में की गयी।इस मोके पर एसडीएम आर एस बांकना, निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, खनिज अधिकारी एस के निर्मल, तहसीलदार, सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ ,राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।इसके साथ ही ग्राम लालोर में 2 कॉलोनियों (Colonies) में सीमेंट की सड़क  (Road) बनाने के लिए अवैध रूप से गिट्टी, मुरम, रेत डला हुआ था और ग्राम अतरसुमा मे दो और हिगोना कलां में एक कोलोनी का निर्माण कराया जा रहा था।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)